दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023 : स्पेन को हराकर तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Hockey World Cup 2023  Australia beat spain  हॉकी वर्ल्ड कप 2023  ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को हराया
Hockey World Cup 2023

By

Published : Jan 24, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 8:33 PM IST

नई दिल्ली :जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को स्पेन पर 4-3 से करीबी जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1986, 2010 और 2014 में विश्वकप जीता. उसने 1978 के बाद प्रत्येक विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने क्वार्टर फाइनल में बड़ी गलती की जिससे टीम का आगे बढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया. वह अंतिम हूटर बजने से चार मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में नहीं बदल पाए. उस समय स्पेन 3-4 से पीछे चल रहा था.

यदि वह पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल देते तो मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच सकता था. ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया 2018 में सेमीफाइनल में नीदरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था.

हेवार्ड ने 33वें और 37वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ्लिन ओगिलवी (30वें) और कप्तान अरन जालेवस्की (32वें) ने मैदानी गोल किए. स्पेन के लिए ज़ेवियर गिस्पर्ट (20वें), मार्क रिकसेन्स (24वें) और मार्क मिरालेस (41वें) ने गोल किए. स्पेन पिछली बार 13वें स्थान पर रहा था.

यह भी पढ़ें :WFI Controversy: सरकार की ओवरसाइट कमेटी पर विवाद, खिलाड़ियों से नहीं ली गई थी राय

स्पेन ने अच्छी शुरुआत की तथा दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट तक वह 2-0 से आगे चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की. उसने आठ मिनट के अंदर चार गोल करके स्पेन को स्तब्ध कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में तीन जबकि स्पेन ने एक गोल किया.

Last Updated : Jan 24, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details