नई दिल्ली :जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को स्पेन पर 4-3 से करीबी जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1986, 2010 और 2014 में विश्वकप जीता. उसने 1978 के बाद प्रत्येक विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने क्वार्टर फाइनल में बड़ी गलती की जिससे टीम का आगे बढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया. वह अंतिम हूटर बजने से चार मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में नहीं बदल पाए. उस समय स्पेन 3-4 से पीछे चल रहा था.
यदि वह पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल देते तो मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच सकता था. ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया 2018 में सेमीफाइनल में नीदरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था.