दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नए, युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करे एथलेटिक्स समुदाय : सेबेस्टियन

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने गुरूवार को ट्रैक और फील्ड समुदाय को खेल में युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.

Sebastian Coe
Sebastian Coe

By

Published : Jul 30, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : एक ऑनलाइन सेमिनार में सेबेस्टियन को ने दर्शकों की रूचि बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि युवा दर्शकों को सूचनाएं आकर्षक तरीके से देना जरूरी है चाहे वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बैठे हों या घास के ट्रैक के पास.''

एथलीट

उन्होंने कहा, ''उन्हें खेल देखने में मजा आना चाहिए वरना वे किसी और खेल या संगीत, फिल्म या अन्य चीजों की ओर मुड़ जाएंगे.''

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य चुने गए को ने कहा कि खेल सिर्फ कुदरती प्रतिभाओं तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा, ''ये भी अहम है कि उसे दर्शकों के सामने कैसे पेश किया जा रहा है. यही वजह है कि ये सेमिनार काफी अहम है.''

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ''एएफआई कोरोना वायरस महामारी को लेकर ताजा जानकारी मुहैया कराता आया है. यह सेमिनार सभी स्तरों पर दर्शकों को खेल देखने का बेहतरीन अनुभव देने के हमारे मिशन का एक हिस्सा है.'' एएफआई ने दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ, ओशियाना एथलेटिक्स संघ और यूरोपीय एथलेटिक्स के साथ इस सेमिनार का आयोजन किया था. इसमें 42 देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details