दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में सीधे करेंगे क्वालीफाई - IOC President

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के कोटा स्थान खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने के बावजूद सुरक्षित रहेंगे. आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलीकांफ्रेंस में भाग लेने वाले सूत्रों ने ये जानकारी दी.

Tokyo 2020
Tokyo 2020

By

Published : Mar 27, 2020, 2:29 PM IST

पेरिस : टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं. कोविड 19 महामारी के कारण मंगलवार को खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया.

टोक्यो ओलंपिक 2020

क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख

आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलीकांफ्रेंस में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा, ''आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया. इसके बाद कहा कि टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे.

टोक्यो 2020 से जुड़ी खास बातें

सूत्र ने कहा, ''बातचीत में क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख था. कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिए कम से कम तीन महीने का समय चाहिए. मुक्केबाजी समेत कई खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं.

57 प्रतिशत ने हासिल किया कोट

टोक्यो खेलों में भाग लेने के लिए निर्धारित 11,000 एथलीटों में से 57 प्रतिशत ने पहले ही खेलों में कोटा हासिल कर लिया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और जापानी सरकार ने मंगलवार को COVID-19 महामारी के कारण खेलों को 2021 तक वापस टाल दिया.

आईओसी अध्यक्ष थामस बाक

सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये किए दान

आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 की आयोजन समिति ने 24 मार्च को एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और आबे खेलों को 2020 के बाद, 2021 ग्रीष्मकाल में पुनर्निर्धारित करने को तैयार हो गए हैं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलम्पिक खेलों को स्थगित किया गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details