टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने टोक्यो के दौरे के दौरान कहा कि वह ओलंपिक के सभी प्रतिभागियों और प्रशंसकों को कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं अगर यह तब तक उपलब्ध हो जाता है.
बाक ने कहा कि अगर प्रतिभागियों और प्रशंसकों को अगले साल टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेना है तो उन्हें जिम्मेदारी लेते हुए टीकाकरण करवाना चाहिए.
बाक ने दोहराते हुए कहा, ''हम जहां तक संभव हो, उतने विदेशी प्रतिभागियों को टीकाकरण को स्वीकार करने के लिए मनाना चाहते हैं.''
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति उन्होंने मंगलवार को टोक्यो बे के साथ एथलीट गांव का भी दौरा किया और साथ ही वह मध्य टोक्यो में राष्ट्रीय स्टेडियम में भी गए.
ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए टोक्यो पहुंचे बाक
बाक ने ओलंपिक खिलाड़ियों की जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें टीके पर विचार करना चाहिए.
पिछले महीने आईओसी एथलीट आयोग के साथ ऑनलाइन सत्र में बाक से पूछा गया था कि क्या खिलाड़ियों को टीका लेने के लिये बाध्य किया जाएगा तो उन्होंने कहा था, ''प्रत्येक खिलाड़ी को अपने साथी खिलाड़ियों को देखना चाहिए और इसका ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि टीकाकरण किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे समुदाय की सुरक्षा के बारे में है.''
बाक ने कहा, ''और मुझे लगता है कि इस संकट के दौर में प्रत्येक की एक जिम्मेदारी है और यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हमारे चारों ओर लोगों और हमारी टीम के साथी सदस्यों, साथी ओलंपियनों की जिम्मेदारी है.''