नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर देश के शीर्ष पहलवान पिछले 6 दिनों से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की मांगों को अभी तक सरकार ने नहीं माना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस को बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को बोला है. सभी स्टार पहलवानों ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वो अपनी मांगों के पूरा न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. पहलवानों के समर्थन में अब देश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी आ गए हैं. कई खिलाड़ियों ने ट्विट कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने किया सपोर्ट
2008 के बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. अभिनव ने अपने संदेश में लिखा है कि 'बतौर एथलीट वह और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन यह काफी चिंताजनक है कि यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले में इंसाफ मांगने के लिए खिलाड़ियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है'.
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन
2020 के टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है. चोपड़ा ने ट्विट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए लिखा है कि, 'हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में हम हर व्यक्ति या खिलाड़ी की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए'. चोपड़ा ने आगे लिखा, 'यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका निपटारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए'.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दिया समर्थन
जंतर मंतर पर धरने पर बैठी कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट ने गुरुवार को एक मीडिया हाउस से कहा था कि देश के शीर्ष क्रिकेटर पहलवानों को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं क्योंकि वो अपने विज्ञापन खोने से डरते हैं. इसके बाद भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'बहुत दुख की बात है की हमारे चैंपियंस जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा'.