दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2025 में एथेंस में होगा IOC का 138वां सत्र - IOC news

अगला आईओसी सत्र टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों से भी पहले निर्धारित है, जो 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

IOC
IOC

By

Published : Mar 12, 2021, 11:39 AM IST

एथेंस :अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने एथेंस को 2025 में अपने 138वें सत्र के मेजबान के रूप में चुना है. कोरोना के कारण ग्रीस की राजधानी में आईओसी का मौजूदा सत्र आयोजित नहीं किया जा सका है.

आईओसी ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को उसने अपनी वर्चुअल बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.

2025 के सत्र में नए आईओसी अध्यक्ष का चुनाव होगा जब थॉमस बाक का दूसरा और अंतिम कार्यकाल समाप्त होगा. बाक बुधवार को फिर से चुने गए.

अगला आईओसी सत्र टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों से भी पहले निर्धारित है, जो 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

आईओसी के नौवें अध्यक्ष जर्मनी के वकील बाक 2025 तक इस पद पर रहेंगे. बाक इससे पहले भी आईओसी के अध्यक्ष थे, जिन्होंने कोरोना काल जैसे चुनौती परिस्थिति में काम किया.

तलवारबाजी में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले 66 वर्षीय बाक 37 वर्ष की उम्र में आईओसी के सदस्य बने थे और अध्यक्ष बनने से पहले वह 11 साल तक उपाध्यक्ष रहे थे.

यह भी पढ़ें- गर्बाइन मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं

बाक सात वर्ष पहले ब्यूनस आयर्स में दूसरी राउंड की वोटगि में जैक रोग को पछाड़कर आईओसी के अध्यक्ष बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details