दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: अतनु, तरूणदीप और दीपिका भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम में

तरूणदीप दो बार के पूर्व ओलंपियन हैं जिन्होंने 2004 और 2012 में देश का प्रतिनिधित्व किया था जिससे वह टोक्यो में तीसरे ओलंपिक में भाग लेंगे.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

By

Published : Mar 9, 2021, 11:48 AM IST

पुणे :अनुभवी तीरंदाज अतनु दास और तरूणदीप राय इस साल टोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय रिकर्व तीरंदाजी दल के पुरूष वर्ग में जबकि दीपिका कुमारी महिला वर्ग में शामिल होंगी. पुणे में सैन्य खेल संस्थान में अंतिम चयन ट्रायल (तीसरा ट्रायल) के बाद छह सदस्यीय मजबूत दल (तीन पुरूष और इतनी संख्या में महिला तीरंदाज) का चयन किया जाना था.

अतनु और तरूणदीप के अलावा भारतीय पुरूष टीम में तीसरे सदस्य प्रवीण जाधव हैं जबकि अंकिता भकत और कोमोलिका बारी महिला टीम को पूरा करेंगी.

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "अंक प्रणाली के आधार पर ओलंपिक टीम के चयन के लिये नवंबर 2020 में हुए दूसरे ट्रायल के स्कोर, इस ट्रायल के स्कोर और तीरंदाज ने ओलंपिक कोटा जीता है या नहीं, इसे देखा गया."

पुरूष रिकर्व टीम ने पहले ही कोटा हासिल कर लिया था जो उसने नीदरलैंड में हुई 2019 तीरंदाजी विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर प्राप्त किया था. विज्ञप्ति के अनुसार, "यह कोटा जीतकर, वे पुरूष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में एकल एथलीट कोटा के भी योग्य थे."

प्रवीण सोमवार को हुए ट्रायल में शीर्ष पर रहे और वह ओवरऑल वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे जिससे उन्होंने पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया.

अतनु दूसरे और तरूणदीप तीसरे स्थान पर रहे. तरूणदीप दो बार के पूर्व ओलंपियन हैं जिन्होंने 2004 और 2012 में देश का प्रतिनिधित्व किया था जिससे वह टोक्यो में तीसरे ओलंपिक में भाग लेंगे.

वर्ष 2016 में पहला ओलंपिक खेलने वाले अतनु दूसरी बार इस महासमर की टीम में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, "मैं ट्रायल से बहुत खुश हूं और मैं अब ओलंपिक में जाऊंगा. 2016 ओलंपिक से अब तक मैं लंबी प्रक्रिया से गुजरा हूं और मैंने महसूस किया है कि खेल के लिये मानसिक मजबूती काफी अहम है. मैं टोक्यो में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हूं."

एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019 में ओलंपिक कोटा जीत चुकी दीपिका सोमवार को ट्रायल में अव्वल रहीं. यह उनका तीसरा ओलंपिक होगा, वह 2012 और 2016 ओलंपिक में खेल चुकी हैं. अंकिता दूसरे और कोमोलिका तीसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें- किस तरह धीमी ओवर गति ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का WTC Final में जाने का सपना?

महिला रिकर्व टीम को अभी ओलंपिक कोटा हासिल करना है और उन्हें 18 से 21 जून तक पेरिस में चलने वाले अंतिम टीम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में यह मौका मिलेगा. इसमें यही तिकड़ी खेलेगी और अगर उन्हें कोटा मिल जाता है तो वे ओलंपिक में टीम स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details