दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: भारतीय खिलाड़ियों ने जीते तीन कांस्य, तीन रजत पदक भी पक्के - दीपिका कुमारी

अतनु दास की अगुवाई में भारतीय तीरंदाजों ने मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप में तीन कांस्य पदक जीते जबकि कम से कम तीन रजत पदक पक्के किए. भारतीय तीरंदाजी महासंघ के निलंबन के कारण भारत के खिलाड़ी विश्व तीरंदाजी संघ के ध्वज तले खेल रहे हैं.

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप
एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप

By

Published : Nov 26, 2019, 8:17 PM IST

बैंकाक: दास ने सबसे पहले पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, उन्होंने कोरिया के जिन हायेक ओह को कांस्य पदक के शूटआफ मुकाबले में 6-5 से हराया.

सोमवार को मिश्रित रिकर्व वर्ग में दीपिका कुमारी के साथ कांस्य जीतने वाले दास ने बाद में पुरुष रिकर्व टीम के साथ भी पदक हासिल करके कांस्य पदक की हैट्रिक पूरी की. दास ने सीनियर खिलाड़ी तरुणदीप राय और जयंत तालुकदार के साथ मिलकर कांस्य पदक मुकाबले में चीन को 6-2 से हराया.

दीपिका कुमारी, लेशराम बोम्बायला देवी और अंकिता भक्त की रिकर्व महिला टीम ने जापान को 5-1 से हराकर कांस्य पदक जीता.भारत की यह टीम इससे पहले सेमीफाइनल में कोरिया से 2-6 से हार गई थी.

तीन तीरंदाज कंपाउंड वर्ग के फाइनल में पहुंचे

भारत के तीन तीरंदाज कंपाउंड वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. फाइनल बुधवार को खेले जाएंगे. अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और मोहन भारद्वाज की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ईरान को 229-221 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला कोरिया से होगा.

ज्योति सुरेखा वेनाम, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने भी ईरान को 227-221 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में उनका सामना भी कोरिया से होगा. वर्मा और ज्योति की कंपाउंड मिश्रित जोड़ी पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपै से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details