तेजपुर : असम राइफल्स 4 जनवरी 2021 को नॉर्थईस्ट का पहला स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन करेगा. इस स्कूल में एथलेटिक्स, आर्चरी और फेंसिंग की सुविधा 50 लड़कों और 50 लड़कियों को दी जाएगी.
एआरपीएस (स्पोर्ट्स), लैटकोर असम राइफल्स दुनिया के सबसे पुराने अर्धसैनिक बलों में से एक है जिसका हेडक्वॉर्टर लैटकोर जीरो वैली, शिलॉन्ग में है. असम राइफल्स पब्लिक स्कूल लैटकोर एक स्पोर्ट्स स्कूल में तब्दील हो जाएगा. यहां खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, आर्चरी और फेंसिंग की सुविधा दी जाएगी.
एमओयू साइन करते हुए अधिकारी असम राइफल्स और साई ने 1 जनवरी को एक एमओयू पर साइन किया है जिसमें कहा गया है कि इसकी शुरुआत 100 बच्चों के साथ होगी जो प्रतिभाशाली हैं. जो एथलेटिक्स, आर्चरी और फेंसिंग में रुची रखते हैं. छात्रों की पढ़ाई और ट्रेनिंग का सारा खर्च साई उठाएगा, जो खेलो इंडिया स्कीम के अंदर आएगा.
एआरपीएस (स्पोर्ट्स), लैटकोर 4 जनवरी 2021 को इस स्कूल का उद्घाटन होगा जिसका नाम होगा एआरपीएस (स्पोर्ट्स), लैटकोर. इसमें 50 लड़के और 50 लड़कियों को साई चुनेगा. उन छात्रों की ट्रेनिंग साई द्वारा करवाई जाएगी. ये स्कूल नॉर्थ ईस्ट इंडिया का पहला स्पोर्ट्स स्कूल होगा.