असम सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए हिमा के नाम की सिफारिश की - खेल रत्न
कांत ने कहा, "खेल सचिव ने साथ ही अर्जुन अवॉर्ड के लिए बोरगोहेन के नाम की सिफारिश की है. दास और बोरगोहेन, दोनों असम के लिए गर्व की बात है. अगर केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो यह असम सरकार और असम के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात होगी."
hima das
गुवाहाटी: असम सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा दास और अर्जुन अवॉर्ड के लिए महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन के नाम की सिफारिश की है. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
असम के खेल एवं युवा मामलों के निदेशक धर्मकांत मिली ने कहा कि राज्य के खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने खेल मंत्रालय को अनुशंसा पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए हिमा के नाम की सिफारिश की है.