हांगझोऊ :चीन के हांगझोऊ में सोमवार को शुरु हुए एशियाई पैरा खेल के दूसरे दिन भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीता है.भारत की प्राची यादव ने एशियाई पैरा खेल 2023 के दूसरे दिन महिलाओं की केएल2 कैनो स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक की शुरुआत की. बेहद रोमांचक दौड़ में 54.962 का समय लेकर भारतीय एथलीट ने चीन से बेहतर प्रदर्शन किया.
प्राची ने पैरा एशियाई खेलों के चौथे संस्करण में कल महिलाओं की वीएल2 में रजत पदक जीतकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. कल पहले दिन वह स्वर्ण पदक की लड़ाई में उज्बेकिस्तान की इरोडाखोन रुस्तमोवा से मात्र 1.022 सेकेंड से हार गई थी. हालांकि प्राची ने आज जोरदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
साथ ही भारत के मनीष कौरव ने पुरुषों की केएल3 डोंगी में 44.605 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता. 27 वर्षीय खिलाड़ी मनीष कौरव ने दो बार एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं.
TOPS (टारगेट ओलंपिक्स पोडियम स्कीम) का हिस्सा प्राची यादव पिछले कुछ सालों से बेहतरीन फॉर्म में हैं. जैसे ही उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ, पैरालंपिक विश्व कप में कांस्य पदक जीता वैसे ही उन्होंने उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाइ कर लिया. 28 वर्षीय प्राची ने अपने करियर की शुरुआत एक पैरा तैराक के रूप में की और 2018 में अपने कोच के मार्गदर्शन में डोंगी में चली गई.
वह टोक्यो, जापान में 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पैरा कैनो एथलीट भी बनीं थी. महिलाओं के केएल2 में अन्य भारतीय रजनी झा थीं, जो 12.190 सेकंड का समय लेकर विश्वसनीय पांचवें स्थान पर रहीं. इस आयोजन में कुल छह कैनोइस्टों ने भाग लिया.