नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने एशियाई अंडर-15 चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट चीन के शहर ताइचुंग में 22 से 24 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस टीम का चयन डब्ल्यूएफआई ने ट्रायल्स के बाद किया है. लड़कों की ट्रायल्स सोनीपत में हुई थी तो वहीं लड़कियों की ट्रायल्स लखनऊ में हुई थी.
पिछले साल इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस बार भी भारत अपने उस प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगा. पिछले साल भारतीय लड़कों ने कुल आठ पदक अपने नाम किए थे जिसमें से 52 किलोग्राम भारवर्ग में अमन को स्वर्ण पदक मिला था. वहीं लड़कियों ने भी सात पदक जीते थे जिसमें पूजा रानी (33 किलोग्राम भारवर्ग), कोमल (36 किलोग्राम भारवर्ग), स्वीटी (43 किलोग्राम भारवर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते थे.