रेयोंग (थाईलैंड):अर्जुन लाल जाट और रवि की पुरुष डबल्स की जोड़ी ने शनिवार को 2021 एशियन रोइंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और परमिंदर सिंह ने सिंगल स्कल्स में रजत पदक जीता. हाल ही में अर्जून लाल टोक्यो ओलंपिक खेलों में 11वें स्थान पर रहे थे.
डबल स्कल्स फाइनल में भारत के अर्जुन लाल और रवि ने 6:57.383 मिनट में पहले स्थान पर फिनिश लाइन को पार किया. वे चीन के झांग ली किंग और लू टिंग (7:02.357) से आगे रहे, जिन्हें रजत पदक और उज्बेकिस्तान के एम. दावरोनोव और ए. दोजरेव (7:07.734) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:'लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी तो लोग ताना मारते थे, आज तारीफ करते हैं'