एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत ने जीते 21 मेडल, टूर्नामेंट की रही टॉप पर - एशियाई जूनियर चैंपियनशिप
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 6 स्वर्ण, 9 सिल्वर के साथ कुल 21 मेडल हासिल किए.
नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैराह में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 9 सिल्वर के साथ कुल 21 मेडल हासिल किए. इस टूर्नामेंट में 26 देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था जिनमें भारत कुल पदकों के मामले में टॉप पर रहा लेकिन तालिका में उज्बेकिस्तान (20 पदक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा जिसने 8 गोल्ड मेडल जीते.
भारतीय पुरुष टीम ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते जबकि महिला टीम ने गुरुवार शाम समाप्त हुए टूर्नामेंट में 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.