नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हांगझोऊ एशियाई खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से मुलाकात करेंगे. चीन में एशियाई खेलों में भारत ने इतिहास रचा है. एशियन गेम्स में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत 100 पदक जीतने में सफल रहा है. इस दमदार प्रदर्शन से पूरा देश खुश है. भारतीय खिलाड़ी ने देश का मान बढ़ाया है अब पीएम मोदी उन्हें सम्मानित कर उनका मान बढ़ाएंगे.
Asian Games: एशियन गेम्स में धमाल मचाने वाले एथलीटों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, कार्यक्रम में कोच और अधिकारी भी रहेंगे मौजूद - PM Narendra Modi will meet Indian athletes
एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करने वाले हैं. पीएम देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों से दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान इन खिलाड़ियों को इनके दमदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. एशियन गेम्स में भारत ने 28 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे.
![Asian Games: एशियन गेम्स में धमाल मचाने वाले एथलीटों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, कार्यक्रम में कोच और अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Asian Games PM Narendra Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-10-2023/1200-675-19724291-thumbnail-16x9-m.jpg)
Published : Oct 9, 2023, 8:44 PM IST
मंगवाल को पीएम करेंग खिलाड़ियों से मुलाकात
इस बीच पीएम ने ऐलान किया है कि वो मंगलवार (10 अक्टूबर) को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एथलीटों से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे. भारत ने एशियाई खेलों 2022 में 28 स्वर्ण पदक सहित 107 पदकों की अपनी अब तक की सर्वोच्च पदक तालिका हासिल की है. इस बार भारत पदक तालिका में चौथे नंबर पर रहा है. भारत को 28 स्वर्ण के अलावा 38 रजत और 41 कांस्य पदक भी हासिल हुए हैं.
पीएम मोदी ने दी थी खिलाड़ियों को बधाई
इससे पहले, रविवार को पीएम ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक के सबसे अधिक पदक जीतने के लिए भारतीय दल की सराहना की थी. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है. पूरा देश इस बात से बहुत खुश है कि हमारे एथलीटों ने अब तक के सबसे अधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है'.