सिरमौर: देवभूमि हिमाचल की 5 बेटियों ने भी एशियन गेम्स में कमाल कर दिखाया है. सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी की अगुवाई में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद से पूरा गिरीपार क्षेत्र जश्न में डूबा है. खासकर रितु नेगी के गिरीपार के दुर्गम गांव शरोग में भारतीय टीम की जीत पर हाथ में तिरंगा लिए ग्रामीण नाटियों में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही रितु नेगी और भारत माता के जय के नारों से भी क्षेत्र गूंज उठा. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है
महिला कबड्डी में भारत को मिला गोल्ड:भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह ने कहा कि आज का दिन न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का विषय है. क्योंकि आज भारत की बेटियों ने कबड्डी में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके लिए उन्होंने टीम की महिला खिलाड़ियों सहित प्रदेश और भारतवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा पिछली बार स्वर्ण पदक लेने से टीम चूक गई थी, लेकिन इस बार हमारी बेटियों ने भारत की लाज रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है.
हिमाचल की 5 बेटियों का शानदार प्रदर्शन: उन्होंने कहा यह भी हर्ष का विषय है कि एशियन गेम्स में हिमाचल की 5 बेटियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उनकी बेटी रितु नेगी भी शामिल है. इसमें शिलाई क्षेत्र की 3 बेटियां शामिल है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कभी भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने से मत रोके, क्योंकि आज बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और भारत का नाम रोशन कर रही है.