दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, कबड्डी में भारत को दिलाया Gold, हिमाचल में जश्न का माहौल - Asian Games

बता दें कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में खेली जा रहीं एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया. इसके बाद से ही रितु नेगी के गांव जबरदस्त खुशियों का माहौल है. रितु के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने भी फाइनल मुकाबले को सुबह 7 बजे से ही टीवी पर लाइव देखा. जीत के बाद मिठाई बांटकर खुशिया मनाई जा रही हैं. (Asian Games 2023) (Indian Women Kabaddi Team Captain Ritu Negi) (Indian Women Kabaddi Team Gold Medal)

Asian Games
एशियन गेम्स में कबड्डी में भारत को मिला गोल्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 5:39 PM IST

Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल की 5 बेटियों ने भी एशियन गेम्स में कमाल कर दिखाया है. सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी की अगुवाई में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद से पूरा गिरीपार क्षेत्र जश्न में डूबा है. खासकर रितु नेगी के गिरीपार के दुर्गम गांव शरोग में भारतीय टीम की जीत पर हाथ में तिरंगा लिए ग्रामीण नाटियों में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही रितु नेगी और भारत माता के जय के नारों से भी क्षेत्र गूंज उठा. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है

कबड्डी में गोल्डल मेडल जीतने पर गिरीपार में जश्न का माहौल

महिला कबड्डी में भारत को मिला गोल्ड:भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह ने कहा कि आज का दिन न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का विषय है. क्योंकि आज भारत की बेटियों ने कबड्डी में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके लिए उन्होंने टीम की महिला खिलाड़ियों सहित प्रदेश और भारतवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा पिछली बार स्वर्ण पदक लेने से टीम चूक गई थी, लेकिन इस बार हमारी बेटियों ने भारत की लाज रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है.

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी

हिमाचल की 5 बेटियों का शानदार प्रदर्शन: उन्होंने कहा यह भी हर्ष का विषय है कि एशियन गेम्स में हिमाचल की 5 बेटियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उनकी बेटी रितु नेगी भी शामिल है. इसमें शिलाई क्षेत्र की 3 बेटियां शामिल है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कभी भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने से मत रोके, क्योंकि आज बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और भारत का नाम रोशन कर रही है.

कबड्डी में स्वर्ण पदक में हिमाचल की बेटियों का योगदान: बता दें कि रितु के पिता पेशे से रिटायर टीचर और माता हाउस मेकर हैं. बता दें कि कबड्डी में स्वर्ण पदक दिलाने में न केवल रितु नेगी का, बल्कि प्रदेश की पांच बेटियों का भी अहम योगदान है, जो एशियन गेम्स में भारत का हिस्सा हैं. इनमें तीन बेटियां प्लेइंग-7 का हिस्सा रही. शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां भारतीय कबड्डी टीम में है. कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम में पांच बेटियां हिमाचल प्रदेश की शामिल है.

इसमें रितु नेगी ने बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व किया है. जबकि शिलाई के मिला गांव की पुष्पा राणा (ऑलराउंडर) और सोलन की निधि शर्मा (रेडर) ने भी फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इसी तरह शिलाई की सुषमा शर्मा और बिलासपुर की ज्योति ठाकुर भी भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा रही.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: हिमाचल की बेटी रितु की कप्तानी में महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, खुशी से नम हुई पिता की आंखें, गांव में जश्न का माहौल

Last Updated : Oct 7, 2023, 5:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details