दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games Live 2023: भारत का दमदार प्रदर्शन, शूटिंग में गोल्ड की बौछार, टेनिस में सिल्वर के बाद निशानेबाजी में मिला ब्रॉन्ज - India Medal Tally In Asian Games 2023

asian games hangzhou 2023
शूटिंग में सिल्वर के बाद मिला गोल्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:27 PM IST

12:39 September 29

भारत को निशानेबाजी में मिला रजत पदक

भारत के लिए ऐश्वर्य प्रताप सिंह से निशानेबाजी में रजत पदल दिलाया है. उन्होंने 9.7 अंकों के शाथ रजत पदक हासिल किया जबिक चीन के लिंशु डू ने 9.8 अंकों के साथ गोल्ड अपने नाम किया.

09:40 September 29

10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय महिलाओं ने जीत गोल्ड और सिल्वर

भारत की पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल में भारत के लिए गोल्ड जीत लिया है. पलक ने 242.1 अंको पर निशाना साध कर गोल्ड हासिल किया. तो वहीं भारत की ईशा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 239.7 अंकों के साथ सिल्वर अपने नाम किया

09:03 September 29

भारत ने टेबिल टेनिस में जीता सिल्वर मेडल

साकेथी माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने भारत को टेनिस डबल्स में सिल्वर मेडल दिलाया है. स्वर्ण पदक के इस मैच में भारत को चीनी ताइपे के जेसन जंग और सू यू-हसिउ से हार का समाना करना पड़ा. ये भारत का एशियन गेम्स में 10 सिल्वर मेडल है.

08:35 September 29

भारत को शूटिंग में मिला गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत को एक मेडल और मिल गया है. बता दें, 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में भारत की टीम ने गोल्ड पर निशाना साधा. भारत की ओर से स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर हाथ साफ किया. 7 गोल्ड मेडल के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हो गया है.

08:34 September 29

भारत को टीम इवेंट में सिल्वर मेडल

एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन भारत को शूटिंग में सिल्वर के रूप में पहला मेडल मिला. ईशा, पलक और दिव्या की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यह मेडल जीता है.

08:15 September 29

भारत का जलवा बरकरार

नई दिल्ली: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी है. खेल के छठे दिन भारत ने शूटिंग में पहले सिल्वर जीता उसके बाद गोल्ड मेडल भी अपनी झोली में डाल लिया है. बता दें, पदक तालिका में भारत का स्थान चौथा हो गया है. भारत ने अभी तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. आज भारत एथलेट‍िक्स, शूटिंग और टेनिस समेत इन खेलों में धमाल मचाने को तैयार है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details