चंडीगढ़: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों के जलवा दूसरे दिन भी देखने के मिला. एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने 2 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 6 मेडल हासिल किए. इसमें से 3 मेडल में हरियाणा के खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण रोल निभाया. एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया. इसमें हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा के अहम भूमिका रही. इसके अलावा करनाल के अनीश भनवाला, फरीदाबाद के आदर्श सिंह और चंडीगढ़ के विजयवीर ने देश का नाम रोशन किया.
एशियन गेम्स में शेफाली वर्मा ने किया कमाल: पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा (women cricketer shafali verma in asian games) के जिले रोहतक में जश्न का माहौल है. एशियन गेम्स में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन किया.शेफाली वर्मा एशियन गेम्स में अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला बन गई हैं. 19 वर्षीय शेफाली ने क्वार्टर फाइनल में 39 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 67 रन बनाए थे.
करनाल के अनीश भनवाला: एशियन गेम्स के दूसरे दिन करनाल के अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इससे पहले 2029 में दक्षिण एशियाई खेलों में करनाल के शूटर अनीश ने गोल्ड मेडल जीता था. 26 सितंबर 2002 को जन्मे अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन फाइनल में टीम वर्ग में 31 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया था. बता दें कि 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अनीश 2 बार राष्ट्रपति से अवार्ड हासिल कर चुके हैं.
एशियन गेम्स में फरीदाबाद के आदर्श सिंह: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 25 मीटर रैपिड फायर मुकाबले में फरीदाबाद के आदर्श सिंह, करनाल के अनीश भानवाला और चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू की भारतीय पुरुष रैपिड फायर पिस्टल टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी:एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने रोइंग प्रतियोगिता में 2 ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम किया है. इसमें एक टीम में यमुनानगर के परमिंद्र सिंह भी शामिल हैं. यमुनानगर के बिलासपुर खंड के गांव शाहपुर के साधारण परिवार के किसान पूर्व सरपंच अमरीक सिंह के घर जन्मे परमिंद्र सिंह ने रोइंग प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई है. इस जीत के बाद लोग परमिंद्र और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं.