नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए 10वां दिन काफी खास रहा है. पारुल चौधरी ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. पारुल ने 15 मि. 14.75 से. का समय लिया और गोल्ड अपने नाम कर लिया. पारुल के अलावा दूसरे स्थान पर जापानी एथलीट रहीं और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पारुल ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में भी सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को 2 मेडल दिला दिए हैं. पारुल के इस गोल्ड मेडल के साथ भारत के मेडल्स की संख्या 14 हो गई है.
Asian Games : मेरठ की पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में मचाया धमाल, 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड
पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में धमाल मचाते हुए गोल्ड मेडल अपने ना कर लिया है. उन्होंने 5000 मीटर रेस में गोल्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही पारुल ने भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 14 कर दी है. एशियन गेम्स में भारत के कुल मेडल की संखया 64 हो गई है. एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं.
Published : Oct 3, 2023, 6:23 PM IST
|Updated : Oct 3, 2023, 6:41 PM IST
इससे पहले भी पारुल ने मचाया धमाल
इससे पहले भारत की पारुल चौधरी और प्रीति ने सोमवार को एशियाई खेलों की महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. पारुल और प्रीति हालांकि बहरीन की विनफ्रेड मुतिले यावी से काफी पीछे रहीं. जिन्होंने नौ मिनट 18.28 सेकेंड के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पारुल ने नौ मिनट 27.63 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया. तो वहीं, प्रीति ने 9 मिनट 43.32 सेकेंड के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
पारुल ने भारत को दूसरे ही दिन दूसरा मेडल दिला दिया है. पारुल पहले सिल्वर और अब भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने दो दिन के अंदर भारत की झोली में दूसरा मेडल डाला है. भारत अब तक 64 पदक जीत चुका है. भारत के नाम 14 गोल्ड मेडल 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज शामिल हैं.