नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह 23 सितंबर को होने वाले 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए देश के संयुक्त ध्वजवाहक चुने जाने से बेहद खुश हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को घोषणा की है कि हरमनप्रीत आगामी महाद्वीपीय आयोजन के लिए संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में प्रसिद्ध मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के साथ 655 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले धनराज पिल्लै (1998, 2002), ज्योति सुनीता कुल्लू (2006), गगन नारंग (2010), सरदार सिंह (2014) और नीरज चोपड़ा (2018) प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं.
हरमनप्रीत ने जाहिर की अपनी खुशी
19वें एशियाई खेल हांगझोऊ 2023 के लिए भारत के संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में अपने चयन के बारे में जानने पर, हरमनप्रीत सिंह ने सम्मान और उत्साह व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'एशियाई खेलों के लिए लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में नामित होना मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है. यह और भी बड़े पैमाने पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है और मैं वास्तव में इस सम्मान से खुश हूं. मैं इस अवसर पर हमारी बॉक्सिंग स्टार लवलीना को भी बधाई देना चाहूंगा.'