हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 के 14 वें दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तीरंदाजी के पुरुष कंपाउंड में देवतले ने अभिषेक वर्मा को हराकार फाइनल जीता है, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. शनिवार को अब तक तीन पदकों में से दो पदक तीरंदाजी में और एक पदक कबड्डी में आया है. महिला तीरंदाजी के कंपाउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है दूसरा पदक ओजस देवतले ने हासिल किया है.
एशियाई खेल 2023 में ओजस देवतले अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर की तिकडी ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. भारतीय टीम के आगे रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाड़ी बिल्कुल टिक नहीं पाए और भारत ने उस मैच के आसानी से जीत लिया था.