दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023: ओजस देवतले का तीरंदाजी में तीसरा स्वर्ण पदक, भारत का आंकड़ा 100 के पार - तीरंदाजी में ओजस देवतले ने तीन स्वर्ण पदक जीते

भारतीय एथिलीट ने तीरंदाजी में गोरवान्वित किया है. तीरंदाजी में भारत ने पांच में से पांच स्वर्ण पदक जीते है. साथ ही ओजस देवतले पुरुष तीरंदाज के कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीतकर अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है.

third gold medal in asian games
ओजस देवतले पदक के साथ

By ANI

Published : Oct 7, 2023, 2:31 PM IST

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 के 14 वें दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तीरंदाजी के पुरुष कंपाउंड में देवतले ने अभिषेक वर्मा को हराकार फाइनल जीता है, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. शनिवार को अब तक तीन पदकों में से दो पदक तीरंदाजी में और एक पदक कबड्डी में आया है. महिला तीरंदाजी के कंपाउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है दूसरा पदक ओजस देवतले ने हासिल किया है.

एशियाई खेल 2023 में ओजस देवतले अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर की तिकडी ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. भारतीय टीम के आगे रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाड़ी बिल्कुल टिक नहीं पाए और भारत ने उस मैच के आसानी से जीत लिया था.

ओजस देवतले के स्वर्ण पदक के साथ ही भारत ने पदकों में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत ने एशियाड के इतिहास में इस इस बार सबसे ज्यादा पदक जीतते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड दिया है. 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने सबसे ज्यादा 70 पदक हासिल कि थे. जिसमें, 19 स्वर्ण पदक थे. लेकिन इस बार भारत ने अब तक 25 स्वर्ण पदक हासिल कर लिए है. और कुल पदकों में 100 का आकड़ा छू लिया है.

आज और भी पदक आने की उम्मीद हैं क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारत के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने पदक जीतने पर आज के पदक विजेताओं को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें :Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर जीता स्वर्ण पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details