Asian Games 2023 : आज भारत की झोली में आ सकते हैं कई मेडल, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन से उम्मीदें - Gold medal
एशियाई खेल 2023 में भारत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत 8 गोल्ड मेडल जीत चुका है. आज शनिवार को सातवें दिन भारत की निगाहें ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने पर होगी.
हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. 19वें एशियाई खेलें के छठे दिन के खत्म होने तक भारत ने 33 पदक अपने नाम कर लिए हैं. भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की झोली में अब तक 8 स्वर्ण, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. वहीं 30 सितंबर को इस आयोजन के सातवें दिन भी काफी पदकों के आने की उम्मीद है.
अब तक भारत का शानदार प्रदर्शन भारत का अब तक चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेल में निशानेबाजी के इवेंट्स में सबसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, एशियाई खेलों के छठे दिन भी स्वर्ण सहित कुल 5 पदक भारत की झोली में आए. आज 30 सितंबर को सभी की नजरें सातवें दिन के खेल पर रहने वाली हैं, आज ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भी महिलाओं की 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट्स में स्पर्धा करेंगी. साथ ही बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किलोग्राम इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
स्क्वैश में आज भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद स्क्वैश में आज भारतीय खिलाड़ियों से स्वर्ण पदक जीतने की पूरी उम्मीद होगी. स्क्वैश में पुरुष टीम का सामना पाकिस्तान के साथ होगा. ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा वजन उठाने वाले मैच से अलग महिलाओं के 55 किग्रा वजन में बिंद्यारानी देवी भी खेल में नजर आएंगी. मीराबाई चानू 30 सितंबर को हांगझोऊ में स्पर्धा करने वाली भारत के लिए अकेली ओलंपिक पदक विजेता नहीं होंगी. बल्कि, टोक्यो 2020 की कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के मुक्केबाजी में अपना दमखम दिखाएंगी.
टेनिस में भी देखने को मिलेगी प्रतिस्पर्धा आज इसके अलावा टेनिस मिश्रित युगल फाइनल में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले भी आज ही प्रतिस्पर्धा करेंगी, वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से स्पर्धा करेगी. इस बीच, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम रिपब्लिक ऑफ कोरिया से फाइनल मुकाबला खेलेगी. आज रेसिंग में भी 400 मीटर स्पर्धा का फाइनल होने वाला है. साथ ही कईं और सेमिफाइनम और फाइनल मुकाबले देखने को मिलेंगे.