हांगझोउ : एशियाई खेलों में ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भारत ने अप्रत्याशित पदक हासिल करना जारी रखा, क्योंकि हांगझोउ ओलंपिक स्टेडियम में शनिवार को यहां लम्बी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता.
इन दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में बहरीन के बिरहानु येमाताव बालेव से पीछे रहकर भारत को 2-3 स्थान दिलाया.
उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय आर्मीमैन कार्तिक कुमार ने 28 मिनट 15.38 का समय लेकर रजत पदक जीता, जबकि गुलवीर सिंह ने 28:17.21 का समय लेकर कांस्य पदक जीता. बालेव ने 28:13.62 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.