हांगझोऊ :एशियन गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा आज भारत के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल्स पर कब्जा किया. इसी कड़ी में भारत की ज्योति याराजी ने एशियाई खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में नाटकीय अंदाज में रजत पदक जीता. इससे पहले दौड़ अधिकारियों ने उन्हें चीनी प्रतिद्वंद्वी वू यान्नी के साथ अयोग्य घोषित करने का प्रयास किया. जिन्होंने गलत शुरुआत की थी. चीनी अधिकारियों ने ज्योति को भी अयोग्य घोषित करने की कोशिश की, हालांकि वह चीनी धावक की तुलना में धीमी थी लेकिन बाद में ज्योति के विरोध के बाद अधिकारियों ने दोनों को प्रतिस्पर्धा की अनुमति दे दी.
ज्योति ने दौड़ में भाग लिया और 12.91 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. पहले अयोग्य घोषित की गई चीनी धाविका ज्योति से आगे दूसरे स्थान पर रही लेकिन रेस पूरी होने के कुछ मिनट बाद ही भारतीय अधिकारियों ने विरोध जताया. अधिकारियों ने अंत में चीनी धावक यानि वू को अयोग्य घोषित कर दिया और ज्योति के पदक को रजत में अपग्रेड कर दिया.