दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची, स्वर्ण पर रहेगी निगाहें

एशियाई खेल 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है. जहां भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे

भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 12:06 PM IST

हांगझोऊ : एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट टीम ने जहां स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं, भारतीय पुरुष टीम भी उस लक्ष्य को बेहद करीब पहुंच गई है. एशियाई खेलों में पहली बार भाग ले रही भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराया. उसके बाद आज शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत वे बांग्लादेश को करारी हार दी है.

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई और 20 ओवर में मात्र 96 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से रविनिवासन साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर 2 और तिलक वर्मा एक विकेट ही हासिल कर पाए.

96 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया. पिछले मैच में शानदार शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल बिना रन बनाए आउट हो गए. उसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार 55 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दिया. भारत ने इस स्कोर को मात्र 9.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाकर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा रनों को छक्को से बनाया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 35 रनों की शानदार पारी खेली. भारत अपना अगला फाइनल मुकाबला कल स्वर्ण पदक के लिए खेलेगी.

ये भी पढ़ें :Shubhman Gill Dengue : वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू

ABOUT THE AUTHOR

...view details