Asian games 2023 : भारत ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, पीवी सिधु एशियाई खेल से हुईं बाहर - 19 वें एशियाई खेल
भारतीय महिला एथलीटों ने एशियाई खेल के 12वें दिन गुरुवार को स्वर्ण पदक दिलाया. यह स्वर्ण पदक तीरंदाजी में ज्योति, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने दिलाया है.
नई दिल्ली : तीरंदाजी में भारतीय महिलाओं की तिकड़ी ने एशियाई खेल 2023 में गुरुवार को गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में 19वां स्वर्ण मेडल डाला है. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की महिला कंपाउंड की तिकड़ी ने फाइनल में ताइवान को 230-228 से हराया है. कुल मिलाकर एशियाई खेलों में यह भारत का 82वां मेडल है. इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया की एथलीट को और क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 231-220 से मात दी. एशियाई खेल में भारत ने अब तक 19 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जो उसका एशियाई खेलों के इतिहास में सर्वोच्च प्रदर्शन है.
पहले राउंड में भारतीय तिकड़ी 56-54 से पीछे थी. दूसरे राउंड के बाद ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शानदार वापसी कर मेडल की उम्मीदों को बनाए रखा. इसके बाद स्कोर 112-111 हो गया. तीसरे राउंड में ताइवान के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत स्कोर 171-171 से बराबर हो गया. चौथे राउंड में भारतीय तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल को भारत की झोली में डाल दिया.
पीवी सिंधु की हुई हार वहीं 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से हार गईं. इसी के साथ सिंधु का 2023 एशियाई खेलों का सफर भी खत्म हो गया. विश्व बेडमिंटन में 15वा स्थान रखने वाली सिंधु को विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी बिंगजियाओ के खिलाफ 47 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में बिंगजियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन चीन की खिलाड़ी ने अपना बदला ले लिया है
सिंधु ने 2014 इंचियोन और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीता था. दोनों खिलाड़ियों ने पहले खेल में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बिंगजियाओ ने जल्द ही 9-5 की बढ़त बना ली. सिंधु को कोर्ट में जूझना पड़ रहा था. बिंगजियाओ ने भारतीय खिलाड़ी को पूरे कोर्ट पर इधर से उधर शोट मारे. दूसरे राउंड में सिंधु बहुत जूझती दिखाई दे रही थी. पीवी सिंधु की गलतियों पर चीन की खिलाड़ी ने दमदार स्मैश से कई अंक जुटाए. सिंधु ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 8-9 किया था, लेकिन बिंगजियाओ ने लगातार तीन अंक बनाकर 12-8 की बढ़त बना ली. चीन की खिलाड़ी को इसके बाद खेल को पूरा करने तक कोई परेशानी नहीं हुई.