हांगझोऊ :एशियाई खेलों 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को भाला-फेंक स्पर्धा में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
नीरज चोपड़ा ने अपना सीजन बेस्ट 88.88 मीटर थ्रो करते हुए भारत के लिए एशियाई खेलों 2023 का 17वां गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले जकार्ता में आयोजित किए गए 2018 एशियाई खेलों में भी चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
वहीं, भारत के ही खिलाड़ी किशोर जेना ने भी 87.54 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस थ्रो के साथ ही जेना ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया.