भारतीय पुरुष बैंडमिंटन टीम ने एशियन गेम्स में एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है. एशियन गेम्स के फाइनल में भारत को चीन के हाथों हार मिली. चीन ने भारत को 3-2 से हरा दिया. जिसके साथ ही भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
Asian Games 2023 8th Day : भारत को गोल्ड के बाद मिले दो और सिल्वर मेडल, पदकों की संख्या हुई 52
Published : Oct 1, 2023, 10:11 AM IST
|Updated : Oct 1, 2023, 8:10 PM IST
20:07 October 01
भारत को मेंस बैडमिंटन टीम ने दिलाया सिल्वर मेडल
19:33 October 01
ज्योति ने 100 मीटर हडल रेस में जीता सिल्वर
ज्योति याराजी ने 100 मीटर हडल रेस में भारत के नाम सिल्वर मेडल दर्ज करवा दिया है. उन्होंने 12.91 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही भारत के मेडल की संख्या अब तक 52 हो चुकी है.
19:30 October 01
भारत को सीमा पुनिया ने दिया ब्रांज
डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पुनिया ने ब्रांज मेडल हासिल किया है.उन्होंने 58.62 का थ्रो फेंक मेडल अपने नाम किया है.
18:39 October 01
एशियन गेम्स में भारत को मिला 50वां मेडल
भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम 50वां मेडल कर लिए हैं. नंदनी अगासारा ने 800 मीटर हैप्टेथलोन में ब्रांड मेडल अपने कर लिया है.
18:36 October 01
भारत को लॉग जंप में मिला सिल्वर मेडल
भातत को लॉग जंप में मुरली श्री शंकर ने सिल्वर मेडल दिलाया है. उन्होंने 8.19 मीटर के जंप की मदद से सिल्वर अपने ना किया है.
18:35 October 01
रेस में भारत के लिए आया सिल्वर मेडल
इंडिया की स्टार एथलीट हरमिलन बैंस ने भारत के 1500 मीटर महिला रेस में सिल्वर मेडल दिला दिया है. इस मेडल के साथ भारत के 46 मेडल चुके हैं.
17:50 October 01
भारत को तेजिंदर पाल सिंह तूर ने दिलाया गोल्ड
एशियन गेम्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत को तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल दिलाया है. तेजिंदर ने 20.36 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत का ये एशियन गेम्स में 13वां गोल्ड मेडल है.
17:12 October 01
Asian Games 2023 8th Day Live Updates : भारत ने झटका 12वां गोल्ड मेडल
अविनाश साबले ने भारत की झोली में 12वां मेडल डाला है. उन्होंने 8:19.50 का समय लेकर नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए शानदार तरीके से स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
12:58 October 01
Asian Games 2023 8th Day Live Updates : प्रवीन हुड्डा क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची
बॉक्सिंग में एक और मेडल पक्का
बॉक्सर परवीन हुड्डा क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. 57 किलो भारवर्ग में उन्होंने ये जीत हासिल की है. इसके साथ ही परवीन ने कांस्य पदक जीतना सुनिश्चित कर लिया है. साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
11:03 October 01
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates : भारत ने स्क्वैश में पूल चरण मैच जीता
स्क्वैश के मिश्रित युगल में 15 साल के युवा अनाहत और अभय सिंह ने पूल चरण में अपना पहला मैच आसानी से 2-0 से जीत लिया।
10:48 October 01
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates :भारतीय एथलीट का अब तक का प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ियों का आठवें दिन अब तक का प्रदर्शन
ट्रैप मेन टीम (शूटिंग) : गोल्ड
ट्रैप महिला टीम (शूटिंग) : रजत
अदिति अशोक (गोल्फ) : रजत
चेनाई और जोरावर ट्रैप ( पुरुष ) फाइनल में पहुंच गए हैं
मनीषा ट्रैप फाइनल में (महिला )
ज्योति याराजी 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं
10:21 October 01
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates : शूटिंग में जीता एक और गोल्ड मेडल
भारत ने आज आठवें दिन का पहला गोल्ड मेडल जीता है. यह मेडल पुरुष टीम ने शूटिंग ट्रैप में हासिल किया है. के चेनाई, पृथ्वीराज, और जोरावर की तिकडी ने देश को यह 11 वां स्वर्ण पदक दिलाया है.
10:17 October 01
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates : भारत ने शूटिंग में जीता एक और मेडल
शूटिंग में एक और सिल्वर
भारत को शूटिंग में एक और मेडल हासिल हुआ है. यह सिल्वर मेडल राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की तिकड़ी ने महिला टीम ट्रैप शूटिंग में रजत पदक हासिल किया. मौजूदा एशियाई खेलों में यह भारत का 40वां पदक है.
09:52 October 01
Asian Games 2023 Day 8 Live Updates : अदिति अशोक ने गोल्फ में जीता सिल्वर मेडल
भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अदिति एशियाई खेलों में गोल्फ में कोई पदक हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
09:50 October 01
ASIAN GAMES 2023 HANGZHOU DAY 8 LIVE UPDATES
हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में आयोजित किए जा रहे एशायाई खेलों का आज 8वां दिन है. भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. भारत 10 गोल्ड मेडल सहित कुल 38 पदक अपनी झोली में डाल चुका है. भारतीय खिलाड़ियों के पास आज कई मेडल पक्के करने और जीतने का अवसर है. एशियाई खेलों के 8वें दिन के लाइव अपडेट्स के लिए आप भी ईटीवी भारत के इस लाइव पेज से जुड़िए.