हांगझोऊ :भारत वैसे तो एशियाई खेल 2023 में पिछले एशियाई खेलों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय कुश्ती के लिए एशियाई खेल 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. आज शुक्रवार को 13वें दिन बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी. कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए. अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा. वहीं, महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं. अब वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेगी.