नई दिल्ली :एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भी भारतीय एथलीट्स शानदार खेल दिखा रहे हैं. कुश्ती में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 53 किलोग्राम वेट कैटेकरी में ये मेडल जीता है. एशियन गेम्स में भारत को कुश्ती में अभी तक कोई भी मेडल नहीं मिला है. ये कुश्ती में भारत का पहला मेडल है. एशियन गेम्स 2023 में अंतिम पंघाल कुश्ती में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. अंतिम पंघाल ने मंगोलिया की बोलोरतुया बात-ओचिर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
सौरव ने जीता सिल्वर मेडल
स्क्वैश में भी सौरव घोषाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. सौरव को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. उन्हें मलेशिया के ईन से हार मिली. सौरव घोषाल स्क्वैश के पुरुष एकल के फाइनल में ईन से 9-11, 11-9, 11-5, 11-6 से हार गए. इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा है.
भारत ने आज जीते हैं तीन गोल्ड
एशियन गेम्स के 12वें दिन अब तक भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. भारत को 2 गोल्ड मेडल तीरंदाजी में मिले हैं. भारत की पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है.