सौरव घोषाल ने भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है. उन्हें स्क्वैश के पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया के ईन से हार का सामना करना पड़ा. सौरव को 9-11, 11-9, 11-5, 11-6 से हर के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है.
Asian games 2023 12th day Live Updates : तीरंदाजी में भारत ने जीते 2 गोल्ड, स्क्वैश और कुश्ती में मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज
Published : Oct 5, 2023, 7:55 AM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 5:14 PM IST
17:04 October 05
सौरव घोषाल ने जीता सिल्वर
17:00 October 05
अंतिम पंघाल ने कुशती में दिलाया बॉन्ज
महिला कुश्ती में अंतिम पंघाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. उन्होंने 53 किलोग्राम वैट केटेगरी में मंगोलिया की बोलोरतुया बात-ओचिर को हराकर ये मेडल अपने नाम किया है. 2023 के एशियन गेम्स में ये भारत का पहला मेडल है.
14:44 October 05
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड
भारत को कंपाउंड पुरुष टीम ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक दिला दिया है. ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और जावकर प्रथमेश समाधान की टीम ने दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है. उन्होंने कोरिया को 235-230 के अंतर से हराया और भारत को तीसरा गोल्ड दिला दिया है.
12:32 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : स्क्वैश में दीपिका और हरिंदरपाल ने दिलाया गोल्ड, स्वर्ण पदक की संख्या हुई 20
स्क्वैश में दीपिका-हरिंदरपाल की जोड़ी ने भारत को 12वे दिन दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत को एशियाई खेलों में 20वां गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता. दीपिका-हरिंदरपाल ने फाइनल मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी को 2-0 से हराया है.
11:50 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : प्रणॉय ने बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
एचएस प्रणॉय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल मैच में 2 मलेशिया के ली जी जिया को 21-16, 21-23, 22-20 से हराकर अपना पदक पक्का कर लिया है.
09:50 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 50-27 से हराया
भारतीय कबड्डी टीम ने अपने तीसरे ग्रुप स्टेज मैच में चीनी ताइपे को 50-27 से हरा दिया है. ग्रुप का आखिरी मैच आज दोपहर 1:30 बजे जापान के खिलाफ खेला जाएगा.
09:37 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : तीरंदाजी में ज्योति, अदिति और परनीत की तिकड़ी ने दिलाया स्वर्ण पदक
तीरंदाजी में भारत ने फाइनल मैच जीत कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. मुकाबले में ज्योति, अदिति और परनीत की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम फाइनल में चीनी ताइपे को 230-228 से हरा दिया है
कुल मिलाकर यह भारत का 82वा पदक है.
08:27 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : पीवी सिंधु की क्वार्टर फाइनल में हार
महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पी.वी सिंधु को बिंगजियाओ ने 16-21, 12-21 से हरा दिया है. इसके साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है.
07:58 October 05
Asian games 2023 12th day Live Update : तीरंदाजी में हांगकांग को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत के लिए 12वें दिन की शुरुआत जीत के साथ हुई. तीरंदाजी में ज्योति, अदिति और परिणीति ने कमाल कर दिखाया. इस भारतीय तिकड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
07:08 October 05
Asian games 2023 12th day Live Updates : एशियाई खेलों में आज 12वां दिन, जानें आज के बड़े मुकाबले
हांगझोऊ :एशियाई खेल 2023 के 12वें दिन भारतीय खिलाड़ी ब्रिज, स्क्वैश और तीरंदाजी की स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक के लिए खेलने उतरेंगे. भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल एशियाई खेलों 2023 में बुधवार को महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में खेलती नजर आएंगी. बता दें कि अंतिम पंघाल दो बार अंडर-20 विश्व चैंपियन रह चुकी हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने इस इवेंट में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
बता दें कि एशियाई खेल 2023 में चोटिल विनेश फोगाट के स्थान पर अंतिम पंघाल को जगह मिली थी. साथ ही आज भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में मेजबान चीन के खिलाफ स्पर्धा करेगी. कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले, ज्योति सुरेखा वेन्नम और अदिति गोपीचंद स्वामी पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेंगे. आज दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू मिश्रित युगल फाइनल में खेलते नजर आएंगे. जबकि सौरव घोषाल पुरुष एकल फाइनल में स्पर्धा करेंगे.
भारतीय पुरुष ब्रिज टीम फाइनल में हांगकांग चीन के खिलाफ स्पर्धा करेगी. पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी एशियाई खेल में पदक हासिल करने के इरादे से उतरेंगे. हांगझोऊ 2023 में आज एथलेटिक्स का समापन होगा और भारत के पुरुष मैराथन धावक मान सिंह और बेलियप्पा अप्पाचांगदा बोपैया भी मेडल हासिल करना चाहेंगे.