मुंबई:भारतीय महिला फुटबॉल टीम की दो खिलाड़ियों को एएफसी एशियाई कप से पहले बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया, जिससे आयोजकों ने उन्हें पृथकवास के लिए एक चिकित्सा सुविधा में रख दिया है.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने ट्वीट किया, एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 के लिए भारतीय सीनियर राष्ट्रीय टीम की दो सदस्यों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें इस समय चिकित्सा सुविधा में पृथकवास में रखा गया है.
महासंघ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, एआईएफएफ अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) द्वारा जारी जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है.