दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy Hockey 2023 : चैंपियंस ट्रॉफी का इस दिन से होगा आगाज, जानें भारत का पहला मैच किससे? - हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023

India vs China Asian Champions Trophy Hockey 2023 : एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 की शुरुआत तीन अगस्त से होने जा रही है. इस हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना चीन से होगा.

Asian Champions Trophy Hockey 2023
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी 2023

By

Published : Jun 20, 2023, 2:10 PM IST

चेन्नई : एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चीन की पुरुष हॉकी टीम के बीच खेला जाएगा. एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने सामने होंगे. चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से होगा. इसके बाद 6 अगस्त को भारत की टक्कर मलेशिया से होगी. इसके एक दिन बाद भारत और कोरिया की भिड़ंत होगी. एशियाई हॉकी महासंघ ने मंगलवार 20 जून को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

भारतीय हॉकी टीम और पाकिस्तान हॉकी टीम का आमना-सामना 9 अगस्त को होगा. छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत देश शामिल होंगे. सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी. गत चैम्पियन कोरिया पहले मैच में जापान से खेलेगा. एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 11 अगस्त को और फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा. भारत (2011, 2016, 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013, 2018) तीन-तीन बार खिताब जीत चुके हैं. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि 'हम हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी चेन्नई में करके काफी खुश हैं. मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम शीर्ष पर रहे और बाकी टीमें भी उम्दा प्रदर्शन करें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details