नई दिल्ली : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष एशियाई खेलों से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय हॉकी टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी. प्रतिष्ठित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 3 से 12 अगस्त तक होगा, जबकि हांगझाऊ एशियाई खेल सितंबर में होंगे. इसमें टीम स्वर्ण पदक जीतकर 2024 के पेरिस ओलंपिक्स के लिए सीधे क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चेन्नई में पहली बार खेलेंगे.
हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि 'मुझे याद है कि हमारे सीनियर्स 2007 में चेन्नई में हुए एशिया कप के बारे में बात करते थे, जो भारत के लिए बड़ा टूर्नामेंट था. हमने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया था. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें यह आंकने का मौका मिलेगा कि हम उन टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं, जिनके साथ हमें एशियाई खेलों में खेलना है. यह टीम के लिए एशियाई खेलों से पहले असली परीक्षा होगी. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें अपने विरोधियों को जानने का मौका मिलेगा और फिर हम एशियाई खेलों के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं'.