चेन्नई :भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 8:30 बजे मलेशिया के साथ मुकाबला करेगी. भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल मैच खेलने जा रहा है. अब तक खेले गए फाइनल मैचों में उसे एक बार हार मिली है, जबकि दो बार चैंपियन बनने का मौका मिला है. वहीं 2018 में भारत-पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुआ था. वहीं मलेशिया की टीम की बात की जाय तो यह टीम पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने जा रही है. उसने सेमीफाइनल में पिछले चैंपियन साउथ कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
भारत और मलेशिया ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम के पक्ष में अधिकांश मुकाबले रहे हैं. 34 मैचों में से 23 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि मलेशिया टीम को मात्र 7 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.