दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला राष्ट्रीय कुश्ती के पहले दौर में हारी एशियाई चैंपियन दिव्या काकरान - Puja Jat

सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की रजनी, हरियाणा की अनीता, महाराष्ट्र की नंदिनी रेलवे की सरिता और रेलवे की एक अन्य पहलवान निशा ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण जिता.

महिला राष्ट्रीय कुश्ती
महिला राष्ट्रीय कुश्ती

By

Published : Jan 31, 2021, 8:03 PM IST

आगरा:कुछ महीने पहले कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुई एशियाई चैंपियन दिव्या काकरान को रविवार को यहां सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के 68 किग्रा वर्ग के पहले दौर में उत्तर प्रदेश की रजनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

पिछले साल फरवरी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्या को पहले दौर में रजनी के खिलाफ 6-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी. रजनी ने बाद में रजत पदक जीता.

हरियाणा की अनीता ने स्वर्ण जबकि दिल्ली की रोनक गुलिया और रेलवे की रितु मलिक ने कांस्य पदक जीता.

रेसर दिव्या काकरान

महाराष्ट्र की नंदिनी ने 53 किग्रावर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि दिल्ली की ममता रानी ने रजत पदक हासिल किया. मणिपुर की पी विद्यारानी और मध्यप्रदेश की पूजा जाट ने कांस्य पदक जीते.

गिल ने सातवीं बार राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप जीती

रेलवे की सरिता ने 59 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता जबकि रजत हरियाणा की संजू देवी के खाते में गया. कांस्य पदक दिल्ली की नेहा और हरियाणा की अंजली ने जीते.

रेसर रोनक गुलिया

रेलवे की एक अन्य पहलवान निशा ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इस वर्ग का रजत राजस्थान की मोनिका जबकि कांस्य पदक पंजाब की जसप्रीत कौर और रेलवे की निक्की ने जीते.

रेलवे ने 76 किग्रा वर्ग में भी दबदबा बनाया जहां किरण ने स्वर्ण पदक जीता. हिमाचल की रानी ने रजत जबकि हरियाणा की पूजा और उत्तराखंड की काजल ने कांस्य पदक जीते.

हरियाणा 200 अंक के साथ शीर्ष पर रहा. रेलवे (163) ने दूसरा जबकि दिल्ली (119) ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details