दोहा : जबीर सेमीफाइनल के हीट-3 में पांचवें स्थान पर रहे. जबीर ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला. उनकी हीट में कुल आठ खिलाड़ी थे.
क्वालीफिकेशन में जबीर ने दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी हीट-3 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला और कुल 39 खिलाड़ियों में से 11वें पायदन पर रहे.