दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाज सुमित एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में - नवीन कुमार

अम्मान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) में भारत के 11 मेडल पक्के हो गए हैं. मुक्केबाज सुमित क्वार्टर फाइनल में जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

Boxer Sumit
मुक्केबाज सुमित

By

Published : Nov 7, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय मुक्केबाज सुमित (Boxer Sumit) (75 किलो) ने थाईलैंड के बोरवोर्न कदमदुआन को 3 : 2 से हराकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) में भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है. थाईलैंड ओपन चैंपियन सुमित ने बंटे हुए फैसले के आधार पर क्वार्टर फाइनल (Sumit advances to semifinal) जीता. अब उनका सामना गत चैंपियन उजबेकिस्तान के जाफरोव सैदामशिद से होगा.

सुमित के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत के अब 11 मेडल पक्के हो गए हैं. सचिन (71 किलो) और लक्ष्य चाहर (80 किलो) अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए. सचिन को एशियाई खेल 2018 के सिल्वर मेडल विजेता कजाखस्तान के असलानबेक शिमबरजेनोव ने 4 : 1 से हराया. वहीं लक्ष्य को उजबेकिस्तान के असलोनोव ओदिलजान ने 5 : 0 से शिकस्त दी.


इसे भी पढ़ें- मीनाक्षी और प्रीति एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, भारत के मेडल पक्के

भारत के नवीन कुमार (92 किलो) और नरेंदर (92 प्लस) आज अपने अपने क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. इससे पहले अमित कुमार (67 किलो), मोनिका (48 किलो) और सिमरनजीत कौर (60 किलो) हारकर बाहर हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details