बैंकॉक: भारतीय बॉक्सर शिवा थापा ने मंगलवार को जारी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. इसी के साथ वे इस प्रतियोगिता में लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज भी बने. वहीं अनुभवी मुक्केबाज एल सरिता देवी (60 किग्रा) लगभग एक दशक में पहली बार इसके सेमीफाइनल में पहुंची.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले असम के 25 वर्षीय शिवा ने लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के एकतरफा मुकाबले में थाइलैंड के रुजाकर्न जुनत्रोंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी. सेमीफाइनल में उनके सामने कजाकिस्तान के जाकिर सफिउल्लिन की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा. सफिउल्लिन ने 2015 में सिल्वर जीता था. दो बार के नैशनल चैंपियन थापा ने एशियाई चैंपियनशिप में 2013 में गोल्ड, 2015 में ब्रॉन्ज और 2017 में सिल्वर मेडल पक्का किया था.