दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Airgun championship : रिदम-विजयवीर और मनु-सम्राट को जोड़ी ने जीते गोल्ड मेडल

15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में रिदम-विजयवीर और मनु भाकर-सम्राट राणा को जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीते हैं.

Rhythm-Vijayveer and Manu-Samrat pair won gold medals
Asian Airgun championship

By

Published : Nov 18, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 3:04 PM IST

नई दिल्लीःदक्षिण कोरिया के दाइगू में चल रही15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun championship ) में रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan)-विजयवीर (Vijayveer) और मनु भाकर (Manu Bhakar)-सम्राट राणा (Samrat Rana) को जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड में गोल्ड मेडल जीते हैं. गुरुवार को रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan), युविका (Yuvika) और पलक (Palak) ने 10 मीटर एपी में सिल्वर मेडल जीता था.इनके अलावा ओलंपियन मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल की जूनियर महिला टीम ने भी एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

मनु, ईशा और शिखा ने क्वालिफिकेशन के दो राउंड की शूटिंग के बाद फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 862 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसने इस आयोजन में एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की. वे दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड में भी 576 के संयुक्त स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं. मेजबान दक्षिण कोरिया ने 572 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल मैच में उनका पीछा किया. फाइनल मुकाबला कड़ा था, लेकिन अंत में भारतीय तिकड़ी कोरियाई शूटरों पर भारी पड़ी.

भारत ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल जीता, जब रिदम सांगवान, पलक और युविका तोमर दक्षिण कोरियाई टीम से हार गईं, जिसमें किम जांगमी, किम बोमी और ह्युनयॉन्ग यू शामिल थे. 25 गोल्ड, नौ सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ, भारतीय निशानेबाजी टीम एशियन एयरगन चैम्पियनशिप 2022 पदक तालिका में 38 मेडल के साथ शीर्ष पर है. दक्षिण कोरिया 26 मेडल के साथ जिनमें चार गोल्ड, 14 सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज के साथ तालिका में भारत के पीछे है.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप 2022 में इन सितारों पर रहेगी सभी की नजरें

प्रतियोगिता के अंतिम दिन में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और मिश्रित टीम जूनियर इवेंट शेड्यूल पर हैं और भारत अधिक जीत के साथ अभियान का समापन करना चाहेगा. इस चैंपियनशिप में देश के 36 निशानेबाज भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप नौ नवंबर से शुरू हुई थी जो 19 नवंबर तक चलेगी.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 18, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details