नई दिल्लीःदक्षिण कोरिया के दाइगू में चल रही15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun championship ) में रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan)-विजयवीर (Vijayveer) और मनु भाकर (Manu Bhakar)-सम्राट राणा (Samrat Rana) को जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड में गोल्ड मेडल जीते हैं. गुरुवार को रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan), युविका (Yuvika) और पलक (Palak) ने 10 मीटर एपी में सिल्वर मेडल जीता था.इनके अलावा ओलंपियन मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल की जूनियर महिला टीम ने भी एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
मनु, ईशा और शिखा ने क्वालिफिकेशन के दो राउंड की शूटिंग के बाद फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 862 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसने इस आयोजन में एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की. वे दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड में भी 576 के संयुक्त स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं. मेजबान दक्षिण कोरिया ने 572 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल मैच में उनका पीछा किया. फाइनल मुकाबला कड़ा था, लेकिन अंत में भारतीय तिकड़ी कोरियाई शूटरों पर भारी पड़ी.
भारत ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल जीता, जब रिदम सांगवान, पलक और युविका तोमर दक्षिण कोरियाई टीम से हार गईं, जिसमें किम जांगमी, किम बोमी और ह्युनयॉन्ग यू शामिल थे. 25 गोल्ड, नौ सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ, भारतीय निशानेबाजी टीम एशियन एयरगन चैम्पियनशिप 2022 पदक तालिका में 38 मेडल के साथ शीर्ष पर है. दक्षिण कोरिया 26 मेडल के साथ जिनमें चार गोल्ड, 14 सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज के साथ तालिका में भारत के पीछे है.