साउथ कोरिया:भारत के अशोक मलिक ने शुक्रवार को एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मलिक ने व्यक्तिगत वर्ग में भी कांस्य पदक हासिल किया.
उन्होंने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में चीन के यी जू और ईरान के अमीर जाफरी अरंगे से आगे रहने के लिए कुल 491 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चीनी भारोत्तोलक का कुल 390 किग्रा था, जबकि ईरानी 382 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
समग्र व्यक्तिगत वर्ग में मलिक ने 173 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलन के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया. मलिक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि वह तीन सफल लिफ्टों के साथ अंतिम समूह में एकमात्र भारोत्तोलक थे और कुल संयुक्त स्कोर में स्वर्ण पदक हासिल किया.
यह भी पढ़ें:पुस्कास के 84 गोल की बराबरी करने पर टोटेनहैम ने छेत्री को बधाई दी