दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : भारत के अशोक मलिक ने स्वर्ण पदक जीता

मलिक ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में चीन के यी जू और ईरान के अमीर जाफरी अरंगे से आगे रहने के लिए कुल 491 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चीनी भारोत्तोलक का कुल 390 किग्रा था, जबकि ईरानी 382 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

sports news  Asia Oceania Para Powerlifting Championship  Ashok Malik of India wins gold  india win gold medal  अशोक मलिक  भारत  एशिया ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
Ashok malik

By

Published : Jun 17, 2022, 10:18 PM IST

साउथ कोरिया:भारत के अशोक मलिक ने शुक्रवार को एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मलिक ने व्यक्तिगत वर्ग में भी कांस्य पदक हासिल किया.

उन्होंने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में चीन के यी जू और ईरान के अमीर जाफरी अरंगे से आगे रहने के लिए कुल 491 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चीनी भारोत्तोलक का कुल 390 किग्रा था, जबकि ईरानी 382 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

समग्र व्यक्तिगत वर्ग में मलिक ने 173 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलन के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया. मलिक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि वह तीन सफल लिफ्टों के साथ अंतिम समूह में एकमात्र भारोत्तोलक थे और कुल संयुक्त स्कोर में स्वर्ण पदक हासिल किया.

यह भी पढ़ें:पुस्कास के 84 गोल की बराबरी करने पर टोटेनहैम ने छेत्री को बधाई दी

उन्होंने 150 किग्रा की पहली लिफ्ट के साथ शुरुआत की और इसके बाद 168 किग्रा और 173 किग्रा उठाकर अपने अगले दो प्रयासों में कुल 491 किग्रा के साथ समाप्त किया, जिससे उन्हें स्वर्ण पदक मिला.

व्यक्तिगत वर्ग में चीन के होउ ने अपने अंतिम प्रयास में 196 किलोग्राम की लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए ईरान के अरंगे से सिर्फ एक किलोग्राम अधिक वजन उठाया. अरंगे ने रजत और मलिक (173) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:16 शहरों में आयोजित किया जाएगा 2026 फीफा विश्व कप

गुरुवार को अनुभवी पावरलिफ्टर फरमान बाशा ने पुरुषों के 54 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए दो रजत पदक जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details