डोप टेस्ट में दोषी पाई गई एथलीट गोमती मारिमुथु का बड़ा बयान, कहा - मैं इस खबर से सदमें में हूं - गोमती मारिमुथु
भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु को डोप टेस्ट में दोषी पाया है. ऐसी एक न्यूजपेपर में खबर छपी थी लेकिन भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने इस रिपोर्ट को लेकर अब नाराजगी जताई है. उनसे इस रिपोर्ट को लेकर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं ली गई है.
Gomathi Marimuthu
नई दिल्ली: न्यूजपेपर के मुताबिक पिछले महीने दोहा एशियन चैंपियनशिप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला एथलीट गोमती मारिमुथु प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी पाई गई हैं. उनके सैंपल में नोरैनड्रोस्ट्रेरोन की मात्रा पाई गई है.
Last Updated : May 22, 2019, 3:18 PM IST