जकार्ता: गत चैंपियन भारत के साथ 1-1 से ड्रा खेलने के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां जीबीके स्पोर्ट्स एरिना में एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में मेजबान इंडोनेशिया को 13-0 से हराते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा, जो विश्व कप क्वालीफायर है.
मजबूत शुरुआत के साथ पाकिस्तान ने मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में गोलों की झड़ी लगा दी. रिजवान अली ने 15वें, 25वें और 43वें मिनट में गोलों की हैट्रिक लगाई, जबकि एजाज अहमद (2', 49' मिनट) और अब्दुल राणा (4', 17' मिनट) ने दो-दो गोल किए। पाकिस्तान की बड़ी जीत में मुबाशीर अली (16'), अली शान (19'), अली गजनफर (35') और मोइन शकील (45' मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें:Interview: इस बात ने निकहत को बनाया विश्व चैंपियन, अब ओलंपिक पदक पर नजर...