कोयम्बटूर: डार्क डॉन रेसिंग टीम के चालक अश्विन दत्ता और कोट्टयम के आमिर सईद ने कारी मोटर स्पीडवे में रविवार को दोहरी जीत के साथ एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 23वें सीजन के पहले राउंड को साइनऑफ किया. दत्ता ने अपने रास्ते मे आए दो मौकों को भुनाया और फॉर्मूला एलजीबी4 कार्स की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की दो रेसों में टॉप स्थान हासिल किया.
चेन्नई के इस युवा चालक के लिए दिन की शुरुआत हालांकि अच्छी नही रही थी. शनिवार को फाइनल रेस में दत्ता ने जीत हासिल की थी लेकिन विरोध और ऑफिशियल ऑब्जर्वेशन के बाद प्लेसिंग्स को बदस दिया गया था. नई सूची में अश्विन दत्ता 12वें स्थान पर आ गए थे। नई सूची में सरोष को विजेता घोषित किया गया था.
इससे हालांकि दत्ता को कोई फर्क नहीं पड़ा और इस रेसर ने रविवार सुबह हुई रेस में बिना किसी एक्सीडेंट के पहला स्थान हासिल किया. अश्विन दत्ता ने अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा और दूसरी रेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जीत हासिल की. दिन की अंतिम रेस में अश्विन शानदार लय में दिखे और इस तरह उन्होंने दो दिनों में तीन जीत के साथ पहले राउंड का समापन किया.
अंतिम राउंड में अश्विन दत्ता को एमस्पोर्ट के विष्णु प्रसाद और रघुल रंगास्वामी से कड़ी टक्कर मिली. ऐसा लग रहा था कि कोई भी जीत सकता है. प्रतिस्पर्धा का दबाव आगे चल रहे चालकों पर साफ दिख रहा था.
FLGB4 क्लास में अश्विन दत्ता का डबल, नोवाइस कप में सईद का क्लीन स्वीप