गुमला:अपनी प्रतिभा के दम पर झारखंड की कई बेटियों ने देश और राज्य का नाम रौशन किया है. दीपिका, निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, ऐसी ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने काफी गरीबी और आभाव में अपने करियर की शुरुआत की और आज वे एक मुकाम पर पहुंच गई हैं. झारखंड के इन बेटियों की तरह ही गुमला की अष्टम उरांव भी सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रही हैं. भारतीय सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल महिला टीम में अष्टम के चयन के बाद पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.
गुमला के सुदुरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र विशुनपुर प्रखंड के छोटे से गांव में रहने वाली अष्टम उरांव का चयन उनकी प्रतिभा और मेहनत के बल पर भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल महिला टीम में किया गया है. भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में अष्टम उरांव मिस्र और जॉर्डन के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेंगी. दोनों मैचों के लिए अष्टम उरांव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. सुविधाओं के अभाव में कभी पगडंडियों पर प्रैक्टिस करने वाली अष्टम उरांव के लिए ये उपलब्धि किसी सपने से कम नहीं है. खेल विभाग से मिली जानकारी अनुसार फुटबॉल टीम अभी गोवा में प्रैक्टिस कर रही है. जिसके बाद भारतीय टीम जॉर्डन के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें:Junior Women World Cup: भारत साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा