मेलबर्न:विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्टी ने डेनियल कोलिन्स को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है.
बता दें, 44 साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला बन गई हैं एशले बार्टी. रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अमेरिका की कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया.
एशले बार्टी 44 साल में ऐसी पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. बार्टी से पहले पूर्व टेनिस स्टार क्रिस ओ'नील ने ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
इस 25 साल की खिलाड़ी का यह तीसरा प्रमुख खिताब है. उन्होंने यह तीनों खिताब तीन अलग-अलग सतहों पर जीते हैं. वह इस हार्ड कोर्ट पर जीत से पहले पिछले साल विंबलडन में घास के कोर्ट पर और साल 2019 में फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर चैम्पियन बनीं थी.
गौरतलब है, इससे पहले सेमीफाइनल जीतने के साथ ही एशले बार्टी 42 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन प्लेयर बनी थीं. साल 1980 में वेंडी टर्नबुल ने फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, वे टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थीं. तब वेंडी को फाइनल में चेक रिपब्लिक की Hana Mandlíková ने हराया था.
यह भी पढ़ें:Badminton Championship: भारतीय टीम की अगुआई करेंगे लक्ष्य & मालविका
यह भी पढ़ें:Odisha Open Badminton: मालविका बंसोड़ को हराकर उन्नति हुड्डा फाइनल में