Asain Games 2023 : दीपिका और हरिंदर पाल की जोड़ी ने मलेशिया को मात देकर जीता गोल्ड - दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल ने जीता स्वर्ण
भारत ने एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार का दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह पदक स्क्वैश में दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने दिलाया है. भारत के एशियाई खेल 2023 में कुल पदकों की संख्या 83 हो गई है.
हांगझोऊ : भारत ने एशियाई खेल 2023 में अब तक का अच्छा प्रदर्शन किया है. आज गुरुवार को भारत ने 20 वां स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. बता दें कि भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में इतने पदक अपने नाम किए हैं. वहीं दीपिका ने एशियाई खेल में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. इससे पहले दीपिका पल्लिकल दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं.
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने स्क्वैश में भारत को मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक दिलाया है. यह दिन का दूसरा पदक है. इससे पहले आज ही भारत ने तीरंदाजी में दिन का पहला पदक जीता था. इस जोड़ी ने फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ियों को 2-0 से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है. भारत ने इससे पहले एशियाई खेल में इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते थे.
एशियाई खेल 2023 में भारत का यह 83वां मेडल है. जो कि एशियाड में भारत का अभी तक का सर्वोच्च प्रदर्शन है. हालांकि स्क्वैश में यह भारत का पहला पदक नहीं है. इससे पहले भारत की पुरुष टीम भी इन खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. दीपिका और हरिदंर ने भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला है. भारत ने मलेशिया से यह मैच जरुर जीत लिया. लेकिन, यह मैच भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था.
अंत में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के आइफा बिंटी अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को 11-10, 11-10 से मात दी है. 35 मिनट तक चले मुकाबले में दीपिका और हरिंदर ने लगातार अपना बेहतर प्रदर्शन किया और अपनी विरोधी टीम की कोशिशों पर पानी फेर दिया.
दीपिका का दूसरा मेडल
दीपिका का एशियाई खेल 2023 में यह दूसरा पदक है. इससे पहले वह महिला टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुकी है. अब उनके खाते में छह एशियन पदक हो गए हैं जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल है. भारत ने अब तक 21 गोल्ड. 32 सिल्वर, 31 कांस्य पदक हासिल किए हैं