दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस ने भारतीय तीरंदाजी संघ की योजनाओं पर लगाया ब्रेक

एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा, "हमारी योजना जल्द से जल्द चैंपियनशिप का आयोजन करने की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं सका. अभी के लिए हम कोच सेमीनार आयोजित कर रहे हैं.'

AAI
AAI

By

Published : Apr 26, 2020, 9:35 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) की प्राथमिकता इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित कराने की थी, जोकि 2019 में होना था.

इसके अलावा संघ की योजना टोक्यो ओलंपिक के लिए टायल्स और फ्रेंचाइजी आधारित भारतीय तीरंदाजी लीग शुरू करने की भी थी.

हालांकि, कोरोनावायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन ने एएआई की योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया और अब संघ को अपने जमीनी स्तर के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है.

फाइल फोटो

एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा, "हमारी योजना जल्द से जल्द चैंपियनशिप का आयोजन करने की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं सका. अभी के लिए हम कोच सेमीनार आयोजित कर रहे हैं. हम लगभग 800 कोच तक पहुंच रहे हैं और यह काफी प्रभावी है. मुझे कारगिल से भी संदेश मिले हैं और वे भी इस कार्यक्रम से बहुत खुश हैं."

ओलंपिक की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारी तरफ से हम ओलंपिक के लिए तैयार थे. सभी पदक के दावेदार खिलाड़ी 2016 में एक बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं. इसलिए उन्हें आइडिया है कि उन्हें क्या करना है, चाहे वह दीपिका कुमारी हो या अतानू दास. कुछ को पता है कि उनका यह आखिरी ओलंपिक है, इसलिए वे कुछ नया करना चाहेंगे. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details