नई दिल्ली : बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया.
24 साल की सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबर्दस्त वापसी की. ऐसे में मुकाबला एक-एक की बराबरी पर आ गया. तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया.
महिला एकल का फाइनल मुकाबला सबालेंका और रिबाकिना के बीच खेला गया. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के फाइनल में पहुंची थीं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का नया चैंपियन मिल गया है.
पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गईं और उनकी आंखों से आंसू आ गए. रॉड लेवर एरिना पर ढाई घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में सबालेंका ने मौजूदा विंबलडन चैंपियन रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी और करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.