नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2048 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए दिल्ली द्वारा बोली लगाने के बयान को स्वागत योग्य कदम बताया है.
नरेंदर बत्रा ने कहा, ''अगर वो ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये बहुत अच्छा कदम है लेकिन उससे पहले अरविंद केजरीवाल को IOA के साथ चर्चा करनी चाहिए थी. वे इसके लिए दिलचस्पी दिखा सकते हैं लेकिन बोली लगाना एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है. मैं इसे स्वागत योग्य कदम कहना चाहूंगा लेकिन अकेले दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं करा सकता. अन्य शहरों को भी इसमें शामिल करना होगा. किसी भी प्रतियोगिता को कराने के पीछे कई चीजें होती हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे विचार में मोटेरा में मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अभी के लिए ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए सबसे अच्छा विकल्प है."